बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दर्ज की है। पुनीत गुप्ता के उपर डीकेएस अस्पताल के लिए सामान खरीदी में 50 करोड़ रूपए की गड़बड़ी का आरोप है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस निकालेगी घोटाले की बारात, मूणत ने कार्ड शेयर कर कहा- ऐसा करेंगे स्वागत आबर-बाबर सब
इस आरोप के खिलाफ पुनीत गुप्ता पर रायपुर के गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के लिए पुलिस पुनीत गुप्ता की तलाश कर रही है। अपनी संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। हालांकि इस जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:महेश्वर में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग, 29 लिखित शर्तों पर मिली अनुमति
बता दें कि, रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत पर अपने कार्यकाल के दौरान करीब 50 करोड़ रुपए की अनियमितता का आरोप है। इसके साथ 2015 से 2018 के बीच पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में अपने कार्यकाल के दौरान नियम के खिलाफ कार्य करने एवं अपात्र लोगों की भर्ती समेत अन्य शिकायत राज्य सरकार को मिली थी।