पत्रकार के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

पत्रकार के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

पत्रकार के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: February 6, 2019 11:16 am IST

रायपुर। रायपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकार के साथ हुई मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना की शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने कड़ी निंदा की है। संघ ने पत्रकारों का समर्थन करते हुए उक्त घटना में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने रायपुर में पत्रकारों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया साथ ही पत्रकारों के साथ हुई घटना का विरोध भी किया।

इस अनिश्चितकालीन महाधरना को संबोधित करते हुए शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि पत्रकार समाज मे जागरूकता लाने का काम करते हैं। पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं। पत्रकार के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना घोर निंदनीय है। इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होना चाहिए। संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ है। पत्रकार हर परिस्थितियों का सामना कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। आमजन की समस्याओं व मांगो को मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं।इसलिए जरुरी है की पूरा प्रदेश आज उनके साथ खड़ा हो।

 ⁠


लेखक के बारे में