छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव

छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों के रण का भी ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां की 29 लोकसभा सीटों में 4 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। और देशभर के नतीजों के साथ 23 मई को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी तारीखों और अपनी तैयारियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं, सियासी दलों ने भी इस बिगुल के साथ अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

ये भी पढ़ें:एकात्म परिसर में बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। और अब सियासी दलों ने भी कमर कस ली है। बीजेपी ने जहां सभी 29 सीटें जीतने दावा किया है। तो वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

लोकसभा चुनाव के साथ छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 65 हजार 363 मतदान केंद्रों में करीब 5 करोड़ 14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।