एकात्म परिसर में बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा | Important meeting of Chhattisgarh BJP in Integral Campus, discussion on preparations for Lok Sabha elections

एकात्म परिसर में बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

एकात्म परिसर में बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 11, 2019/4:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होंगे। इसके साथ ही राजनीति दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज करते हुए अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज एकात्म परिसर में दोपहर 12 बजे बीजेपी की होगी बैठक। आम चुनाव के लिहाजे इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मतदाताओं के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 जारी, चुनाव आयोग ने की खास तैयारी

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, धरम लाल कौशिक समेत सभी सांसद मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सभी पूर्व मंत्री संयोजक और प्रभारी शामिल होंगे। इस बैठक आम चुनाव के लिए प्रदेशभर में रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल अभी तक संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के लिए पर्यवेक्षक ही नियुक्त नहीं किए गए हैं

वहीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होंगे जिसमें 11 अप्रैल को एक सीट, 18 अप्रैल को तीन सीट और 23 अप्रैल को 7 सीट पर मतदान होगा।

 
Flowers