नशे के खिलाफ आंदोलन चला रही महिला के बेटे ने शराब के लिए पैसे ना देने पर की गुंडागर्दी, रेस्टोरेंट में साथियों सहित बैंक कर्मचारी को पीटा

नशे के खिलाफ आंदोलन चला रही महिला के बेटे ने शराब के लिए पैसे ना देने पर की गुंडागर्दी, रेस्टोरेंट में साथियों सहित बैंक कर्मचारी को पीटा

  •  
  • Publish Date - November 18, 2019 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में ब्लूस्काई कैफे एंड रेस्टोरेंट में मारपीट का मामला सामने आया है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- सदन में लगे ‘फारुक अब्दुल्ला को रिहा करो’ के नारे, दो बजे तक के लिए…

एक्सिस बैंक कर्मचारी कविश पांडे ने आरोपी हर्षवर्धन शर्मा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि प्रमुख आरोपी हर्षवर्धन शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ कैफे में आया और वहां खाना खा रहे बैंक कर्मी कविश पांडे से मारपीट करने लगा।

ये भी पढ़ें- निरंजनी अखाड़ा के महंत आशिष गिरी महराज ने खुद को गोली मारकर कर ली ख…

कविश पांडे के आरोपों के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन शर्मा उनसे जबरन शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। इस बीच दोनों की कहासुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ा की आरोपी हर्षवर्धन शर्मा ने एक्सिस बैंक कर्मचारी कविश पांडे के साथ की मारपीट कर दी । युवक फिल्मी स्टाइल में रेस्टोरेंट में मारपीट करते रहे। इसके बाद युवकों ने पीड़ित युवक का मोबाइल, पर्स और गाड़ी की चाबी छीन ली और वहां से फरार हो गए। कैफे में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटा है, जो नशे के खिलाफ अभियान चलाती हैं।फरियादी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  फरियादी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।