भिलाई स्टील प्लांट देगा एंसीलरी उद्योगों को जीवनदान, उद्योग मंत्री की पहल पर सहायता देने का किया फैसला

भिलाई स्टील प्लांट देगा एंसीलरी उद्योगों को जीवनदान, उद्योग मंत्री की पहल पर सहायता देने का किया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 1, 2020 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कोरोना काल में बन्द होने की कगार पर खड़े एंसीलरी उद्योगों को जीवनदान देने का फैसला किया है। बीएसपी प्रबंधन ने स्थानीय लघु एंसीलरी उद्योगों को 150 करोड़ रुपए का काम देने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- मासूम के साथ रेप कर फेंका था कुएं में, पीएम रिपोर्ट में वहशियाना वारदात का हुआ

बतादें एंसीलरी उद्योग के सदस्यों ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा से मिलकर बीएसपी से छोटे उद्योगों की अनदेखी करने और काम नहीं देने की शिकायत की थी। मंत्री से लघु एंसीलरी उद्योगों को काम देने की मांग की थी, जिससे बंद होने कि कगार पर खड़े एन्सिलरी उद्योगों में फिर से जीवनदान मिल सके।

ये भी पढ़ें- जबलपुर से चलकर जनशताब्दी ट्रेन हबीबगंज पहुंची, यात्रियों के स्वास्थ्य

मंत्री कवासी लखमा ने इस पर बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर इन लघु उद्योगों को काम देने की बात कही थी । जिसके बाद बीएसपी सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता ने इन उद्योगों को 150 करोड़ के काम देने की योजना तैयार की है ।