रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त | Big action in the case of Remedisvir injection black marketing Termination of service of 3 medical college employees

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 12, 2021/10:28 am IST

शहडोल। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। संभाग कमिश्नर ने लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडर, स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडोल मे…

बता दें कि बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के सामने अमित फार्मा में पुलिस ने दबिश दी थी, यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन महंगे दामों में बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हो रही बारिश, किसानों को भार…

पुलिस ने यहां से 6 इंजेक्शन भी बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने अमित फार्मा को सील कर दिया था। मेडिकल कॉलेज के एक स्टॉफ नर्स सहित दो संविदा कर्मियों के मिलीभगत की आशंका जताई गई थी। अब इस मामले में  बड़ी कार्रवाई की गई है।