बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग खत्म, प्रदेशाध्यक्ष ने बताई CM के एंग्रीमैन बनने की वजह

बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग खत्म, प्रदेशाध्यक्ष ने बताई CM के एंग्रीमैन बनने की वजह

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

उज्जैन। बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग खत्म हो गया है। प्रशिक्षण वर्ग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधायकों की भूमिका को लेकर चर्चा हुई है, कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सत्ता में रहकर कार्यकर्ता के स्वभाव को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के राजनीतिक सामाजिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें-
 मंडला में पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़, 1 महिला, 1 पुरुष नक्सली ढेर

प्रशिक्षण वर्ग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने में माफियाराज बना दिया था। माफिया को खत्म करने के लिए CM को एंग्रीमैन बनना पड़ा है। सिंधिया समर्थक विधायकों के प्रशिक्षण में शामिल होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि लगभग सभी विधायक आए हैं, जो नहीं आए उन्होंने सूचना दी थी, कांग्रेस को इस बारे में सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें-अदालत ने रोज वैली समूह के अधिकारी को धनधोधन मामले में दोषी ठहराया

विधायकों के स्टाफ की ट्रेनिंग पर वीडी शर्मा ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, जनप्रनिधियों के स्टाफ को ट्रेंड होना चाहिए। सांसद और विधायकों को पहले भी ट्रेनिंग दी जाती रही है, ताकि वह अपनी भूमिका का सही तरीके से कर सकें।