उफनती इंद्रावती नदी को नाव से पार कर रहे थे स्वास्थ्यकर्मी सहित 9 लोग, बीच मझधार में पहुंचते ही पलटी नाव
उफनती इंद्रावती नदी को नाव से पार कर रहे थे स्वास्थ्यकर्मी सहित 9 लोग, बीच मझधार में पहुंचते ही पलटी नाव
बीजापुर: स्वास्थ्यकर्मी सहित 9 ग्रामीणों की जान पर उस वक्त बन आई जब वे एक नाव में सवार होकर उफनती इंद्रावती नदी को पार कर रहे थें इसी दौरान नदी के बीच में जाते ही नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई। नाव पलटने नाव में सवार सभी लोग नदी में डूब गए। हालांकि सभी लोग तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए। इस दौरान नाव में सवार एक महिला की जान स्वास्थ्यकर्मी ने बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्यकर्मी सहित 9 ग्रामीण नाव में सवार होकर इंद्रावती नदी को पार रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण भैरमगढ़ के मंगनार और कोसलनार जा रहे थे। बताया यह भी जा रहा है कि बीते दिनों बारिश होने के चलते इंद्रावती नदी उफान पर है।
Read More: छोटी प्रशासनिक सर्जरी, IAS अभय कुमार वर्मा बनाए गए राज्यपाल लालजी टंडन के उपसचिव
नदी के बीच में जाते ही तेज बहाव होने के चलते नाव का नियंतण बिगड़ गया, जिसके बाद नाव पलट गई और सभी लोग डूब गए।

Facebook



