नए साल में ब्रॉडगेज ट्रेन की सौगात, नगरवासियों ने जमकर मनाया जश्न, दक्षिण राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ से भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी

नए साल में ब्रॉडगेज ट्रेन की सौगात, नगरवासियों ने जमकर मनाया जश्न, दक्षिण राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ से भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बालाघाट। गया से चेन्नई एक्सप्रेस की सौगात मिलने से जिले के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। ब्रॉडगेज ट्रेन के पहली बार चलने से शहर में देर रात तक उत्साह देखने को मिला, जिसमें ब्राडगेज संघर्ष समिति से लेकर भाजपा और कांग्रेस ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर इस दिन को खास बनाने का प्रयत्न किया ।

ये भी पढ़ें- धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, PCC चीफ मोहन मरकाम के साथ

बालाघाट रेलवे स्टेशन के पास भाजपा के कार्यक्रम में मंत्री, सांसद और विधायक पहुंचे थे। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और गौरीशंकर बिसेन ने ट्रेन की सौगात को शहर वासियों के लिए सुखद बताया। इन नेताओं ने ब्राडगेज लाईन परिवर्तन और यहां से ट्रेन की मांग को, दो दशकों के संघर्ष का परिणाम बताया।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों ने बसों पर हमला किया, नौ लोगों की मौत, सीरिया के सरकारी चैनल ने की हमले

ट्रेन के बालाघाट आने पर रात्रि में सांसद और मंत्री ने यात्रियों का स्वागत कर ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना किया। ट्रेन शुरू होने से बालाघाट से चेन्नई और जबलपुर, गया जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। नए रूट पर ट्रेन चलने से दक्षिण राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ से भी कनेक्टविटी बढ़ जाएगी, नए ट्रेन रूट से छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण राज्यों के कई शहरों की दूरी सैकड़ों किलमीटर कम हो जाएगी। उत्तर से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों की न केवल अब दूरी कम हो जाएगी, बल्कि पांच से छह घंटे समय भी बचेगा। जबलपुर से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनें अभी जबलपुर, इटारसी, नागपुर होते हुए जाती थीं। अब जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट होकर ये ट्रेनें निकलेंगी। इस रेल ट्रैक के पूरा होने के बाद उत्तर भारत से जबलपुर होते हुए बालाघाट से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों की दूरी तकरीबन 274 किमी कम होगी। रेलवे ने इस नए रूट का मैप भी जारी कर दिया है। इस मैप में जबलपुर से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों को अब जबलपुर से सीधे नैनपुर, गोंदिया, बल्लाहशाह से दक्षिण भारत जाना होगा।