1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू, IBC24 पर दिन भर देखें जीत हार का सबसे तेज अपडेट
MP की खंडवा लोकसभा समेत पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश की 4 सीटों के साथ देश की 32 सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। MP की खंडवा लोकसभा समेत पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी।
जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने खास तैयारियां की हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। खंडवा लोकसभा सीट की बात करें। तो यहां शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहालदा में EVM रखी गई है। मतगणना के लिए खंडवा संसदीय क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभाओं के लिए अलग-अलग रूम में 14 टेबल लगाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।
ये भी पढ़ें : चंगाई सभा के नाम पर हो रहा था धर्म परिवर्तन, BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
बता दें कि खंडवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच है। इसी के साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव में भी काउंटिंग की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। पृथ्वीपुर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर के बीच है।
जोबट में मुख्य मुकाबला बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस के महेश पटेल के बीच है। रैगांव में बीजेपी की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा आमने-सामने हैं। इधर नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों सीटें जीतने का दावा किया है। तो वहीं कमलनाथ ने कहा कि जनता सच्चाई का साथ देगी और कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी।
ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेडरूम की बातें, कहा- रात भर सोने नहीं देते मेरे पति…, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


Facebook


