लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश को मिली केंद्रीय सुरक्षा बलों की 13 कम्पनियां

लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश को मिली केंद्रीय सुरक्षा बलों की 13 कम्पनियां

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कान्ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 13 कंपनियां प्रदेश को मिली हैं। इसमें 9 कंपनियां सीआरपीएफ और 4 कंपनियां सीआईएसएफ की हैं।

ये भी पढ़ें- चुनावी खर्च का ब्योरा जमा नहीं करने वाले प्रत्याशी हो सकते ह…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कान्ता राव के मुताबिक इन कंपनियों को 15 मार्च तक छिंदवाड़ा, सतना, रीवा,बालाघाट,मंडला,भोपाल,मुरैना,भिंड,सागर, छतरपुर,टीकमगढ़ इंदौर और उज्जैन जिलों में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मतदाता जागरूकता के लिए IBC24 को पुरस्कार, सीईओ सुब्रत साहू न…

सुरक्षाबलों का प्रयोग मुख्यत: फ्लेग मार्च,एरिया डॉमिनेशन, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग,वल्नरेबल क्षेत्र भ्रमण के लिए किया जाएगा।