विधायक भीमा मंडावी की मौत और जवानों की शहादत पर विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने जताया शोक

विधायक भीमा मंडावी की मौत और जवानों की शहादत पर विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - April 9, 2019 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में मंगलवार को हुए नकसली हमले के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। दरअसल हमले में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई और 4 जवान शहीद हो गए। भामा मंडावी की मौत और जवानों की शहादत पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। उन्होंने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि नक्सलवाद देश की आंतरिक समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या है, जिसका जल्द निराकरण करना आवश्यक है।

Read More: थमा चुनावी शोरगुल, 11 अप्रैल को 91 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

गौरतलब कि मंगलवार शाम लगभग 5 बजे दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनका काफिला नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। हादसे से भीमा मंडावी की मौत हो गई साथ ही 4 जवान शहीद हो गए।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/zVkLykrbxec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>