छत्तीसगढ़ बजट 2021: टैक्स चोरी रोकने के लिए कितने स्थानों पर मारा गया छापा? कांग्रेस MLA जुनेजा के सवाल पर मंत्री टीएस ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ बजट 2021: टैक्स चोरी रोकने के लिए कितने स्थानों पर मारा गया छापा? कांग्रेस MLA जुनेजा के सवाल पर मंत्री टीएस ने दिया जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ने टैक्स चोरी के मामले में छापामार कार्रवाई को लेकर मंत्री से सवाल किया। कुलदीप जुनेजा ने पूछा कि 2020-21 में वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स चोरी को रोकने के लिए कितने स्थानों पर छापा मारा गया? इस छापे से कितनी कर चोरी पकड़ी गई? कितने छापे शिकायत के आधार पर और कितने विभाग द्वारा स्वत: डाले गए?
Read More News: सेक्स स्कैंडल में फंसे भाजपा सरकार के मंत्री! महिला पर यौन संबंध बनाने का डाल
जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा टैक्स चोरी को रोकने के लिए कुल 10 स्थानों पर छापा डाला गया था। इन प्रकरणों में कर निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। कर निर्धारण के बाद कर चोरी की राशि का पता लगाया जा सकेगा। इन प्रकरणों में शिकायत के आधार पर विभाग के द्वारा दस छापा स्वत: डाले गए।
Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! गांव, गरीब, मजूदर और किसान पर रहा भूपेश सरकार के तीसरे बजट का फोकस
कुलदीप जुनेजा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में जांच छापे से कुल राशि 366.24 लाख की वसूली की गई। कुलदीप जुनेजा ने पूछा कि क्या छापों की कार्रवाई कम नहीं लगती। विभाग और अधिक छापे डालेगा क्या? मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि जिन विषयों की जानकारी मिली है उसके आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है।
Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! मंजिलें भी जिद्दी हैं….रास्ते भी जिद्दी हैं…हम सफल होंगे क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी हैं..
सवाल जवाब के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने जीएसटी चोरी की शिकायतों के लिए अपना सुझाव दिया। कहा कि इसके लिए हाई पावर कमेटी के गठन किया जाना चाहिए। मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि कार्रवाई समय और परिस्थिति के अनुरूप की जाती है। विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं, उन्हीं के माध्यम से काम की जा रही है।फिलहाल हाई पावर कमेटी के गठन की आवश्यकता नहीं है।
Read More News: किसान संगठनों ने किया चुनावी राज्यों की ओर रूख, 12 मार्च को पश्चिम बंगाल में रैली का ऐलान
शासकीय सेवा में नियुक्ति का मामला उठा
JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह ने शासकीय सेवा में नियुक्ति का मामला उठाया। विधायक ने रजिस्टर्ड मेडिकल UG और PG उपाधि धारकों को शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर मंत्री से सवाल किया। धर्मजीत सिंह ने पूछा- प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के UG और PG की उपाधि प्राप्त कितने छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया? कितने छात्रों ने छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन कराया? क्या रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की शासकीय चिकित्सालयों के लिए नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। कितने पदों पर और उसके विरुद्ध कितने लोगों ने कार्यभार ग्रहण किया? इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने धर्मजीत के सवाल पर जवाब दिया। बताया कि छात्र छात्राओं के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया गया। जिसके पालन में 148 चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण किया। 2 वर्ष की अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दिए जाने का प्रावधान है। इसका पालन नहीं किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी से अनुबंध की राशि। भू राजस्व की बकाया के रूप में वसूल करने की कार्रवाई करने का प्रावधान है। ऐसे लोगों से अनुबंध का पालन नहीं करने पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Facebook



