राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, 5 खिलाड़ियों पर 3 साल के लिए प्रतिबंध

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, 5 खिलाड़ियों पर 3 साल के लिए प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - November 27, 2019 / 06:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

राजनांदगांव: अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित के सेमीफाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर छत्तीसगगढ़ हाकी संघ ने राजनांदगांव के 4 और बिलासपुर के 1 खिलाडियों पर 3 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More: भाजपा के पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिलासपुर और राजनांदगांव के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच के अंतिम समय में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने गोल दाग दिया। इस दौरान रेफरी के निर्णय को गलत बताकर बिलासपुर के खिलाड़ी रेफरी से शिकायत कर रहे थे। तभी खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद बात मारपीट तक आ गई। इस घटना में बिलासपुर के कोच धनीराम यादव सहित कई खिलाड़ी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी न्योता