सर्वदलीय बैठक में CM भूपेश और राज्यपाल ने VC के जरिए की शिरकत, स्वास्थ्य मंत्री की गैर मौजूदगी पर विपक्ष ने उठाए सवाल

सर्वदलीय बैठक में CM भूपेश और राज्यपाल ने VC के जरिए की शिरकत, स्वास्थ्य मंत्री की गैर मौजूदगी पर विपक्ष ने उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर ये बैठक आयोजित की गई थी।

Read More: CG Lockdown: इन गांवों में कोरोना ब्लास्ट होने के बाद जिला प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। BJP और जनता कांग्रेस सदस्यों ने इतनी अहम बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के मौजूद ना रहने पर सरकरार को कटघरे में खड़ा किया है। बैठक में धरमलाल कौशिक और अमित जोगी ने कहा स्वास्थ्य मंत्री की गैर मौजूदगी से इस बैठक का कोई औचित्य नहीं रहा।

Read Mroe: दुर्ग जिले के दो बड़े नेताओं का निधन, नहीं रहे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष फणेंद्र पाण्डेय और कांग्रेस के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रदीप पंगर

बता दें कि बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सचिव रेणु जी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग और जनसम्पर्क विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड़ उपस्थित रहे।

Read More: राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा