सीएम भूपेश बघेल ने शहीद स्मारक भवन का किया लोकार्पण, ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शहीद स्मारक भवन’

सीएम भूपेश बघेल ने शहीद स्मारक भवन का किया लोकार्पण, 'स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शहीद स्मारक भवन'

  •  
  • Publish Date - March 7, 2019 / 02:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के रजबंधा मैदान में बने शहीद स्मारक भवन का लोकार्पण किया। सीएम बघेल ने स्मारक परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया।इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय, पन्नालाल पण्ड्या सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर प्रमोद दुबे समेत कई लोग मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:नक्सल आरोप में जेल में बंद आदिवासियों को मिलेगा न्याय, सरकार ने उच्च स्तरीय 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद स्मारक भवन में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में योगदान देने वाले महापुरूषों की यादों को संजोया गया है। और आज यह नई साज-सज्जा के साथ लोकार्पित हुआ है।

गौरतलब है कि राजधानी के रजबंधा मैदान में बनाया गया शहीद स्मारक भवन देश का पहला ऐसा आडिटोरियम हैं, जिसमें 3 डी प्रोजेक्टर मैंपिंग की सुविधा हैं। इसमें शहीदों पर आधारित करीब 11 मिनट का लेजर शो भवन के सामने हर सप्ताह दिखाया जाएगा।इस भवन की छत पर गार्डन है। जो आपको हरियाली का अहसास कराएगा, वहीं परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए और बच्चों के खेलने की सुविधा भी इसी छत पर उपलब्ध कराई जाएगी।