मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- अजीत-अमित जोगी से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिला, विकास के दम पर मिली 70वीं जीत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- अजीत-अमित जोगी से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिला, विकास के दम पर मिली 70वीं जीत

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव ने रिकार्ड 38 हजार 197 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के गंभीर सिंह को हराया है। मरवाही सीट में इस बार जाति मामले के चलते चुनावी मैदान में नहीं उतर सके।

Read More News: विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का कर रही अपमान

वहीं, इस सफलता पर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विकास के दम पर कांग्रेस ने आज 70वीं सीट जीती है। सीएम ने अमित जोगी पर तंज सकते हुए कहा कि अजीत-अमित जोगी से ज़्यादा वोट कांग्रेस को मिला है।

Read More News:मरवाही में कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव ने दर्ज की जीत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की घोषणा

मरवाही विधानसभा में रिकार्ड जीत हासिल करने के बाद आज राजीव भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। नवनिर्वचित विधायक केके ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राजीव भवन पहुंचे।

Read More News: मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को हराया

कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कई विधायक मौजूद है।

Read More News: नेपानगर से बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी की जीत