निकाय चुनाव की जंग: CM भूपेश बघेल 4 निगमों में करेंगे प्रचार, बीरगांव में आज गृहमंत्री करेंगे प्रचार

कांग्रेस की जीत के लिए अब भूपेश बघेल भी वोट के लिए सभा करेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2021 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे उम्मीदवार ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कांग्रेस की जीत के लिए अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वोट के लिए सभा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  नगरीय निकाय चुनावः भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह जारी किया आरोप पत्र, 25 बिंदुओं पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 निगमों में प्रचार-प्रसार करेंगे। सबसे पहले 17 दिसंबर को बीरगांव में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं 18 दिसंबर को भिलाई, चरौदा, रिसाली में प्रचार करेंगे। बता दें कि निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बीरगांव में आज कांग्रेस नेता करेंगे प्रचार

बीरगांव में आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, MLA धनेंद्र साहू प्रचार करेंगे। शाम 5 बजे कई वार्डों में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें: स्कूलों की अनोखी पहल से बच्चों को बस्ते की बोझ से मिली मुक्ति, केवल कॉपी और पेन लेकर आते हैं स्कूल