सीएम भूपेश बघेल रविवार को करेंगे राम वनगमन पर्यटन पथ निर्माण का शुभारंभ, माता कौशल्या मंदिर के जीर्णोद्धार की भी करेंगे शुरुआत

सीएम भूपेश बघेल रविवार को करेंगे राम वनगमन पर्यटन पथ निर्माण का शुभारंभ, माता कौशल्या मंदिर के जीर्णोद्धार की भी करेंगे शुरुआत

  •  
  • Publish Date - December 21, 2019 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार सुबह 11 बजे माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में राम वनगमन पर्यटन पथ निर्माण के साथ ही माता कौशल्या मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- फ्लैट में युवती को बंधक बनाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया गैं…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पर्यटन परिपथ निर्माण की घोषणा की थी। जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसमें पहले चरण में सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा के सप्तऋषि आश्रम, जगदलपुर और सुकमा जिले के रामाराम को पर्यटन विभाग इस परिपथ के रूप में विकसित कर रहा है।

ये भी पढ़ें- सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व विधायक संतोष …

इसके साथ ही रायपुर जिले के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर परिसर का भी जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।