भोपाल। देवास में हुए हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। CM शिवराज ने कहा कि देवास में स्टेशन रोड पर नई आबादी क्षेत्र में एक मकान के गिरने का दुखद समाचार मिला, मलबे से कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">देवास में स्टेशन
रोड पर नई आबादी क्षेत्र में एक मकान के गिरने का दुखद समाचार मिला। मलबे
से 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बचाव कार्य जारी
है।<br><br>ईश्वर से सभी के सकुशल होने और घायलों के शीघ्र
स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।</p>— Shivraj Singh
Chouhan (@ChouhanShivraj) <a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1298298957244710912?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- बारामूला आतंकी हमले में शहीद जवान को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनो…
बता दें कि मंगलवार शाम देवास में एक बड़ा हादसा हुआ है। लाल गेट के पास स्टेशन रोड इलाके में मंगलवार शाम को एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई।
ये भी पढ़ें- सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उप…
जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक बच्ची और महिला शामिल है, मलबे में दबे 11 लोगों को निकाल लिया गया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ज़ाकिर शेख आरामशीन वालों का ये मकान था। जिसमें चार भाइयों के अलग-अलग परिवार के करीब 20 लोग रहते थे।
ये भी पढ़ें- पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे सिंधिया, बोले- यहां आकर इंसान को राष्ट…
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर विधायक गायत्री राजे पंवार, जिला कलेक्टर, एसपी शिव दयाल, दल-बल सहित मौके पर पहुंचे, नाले पर बने मकान की नींव कच्ची होने से हुआ हादसा, कुल 11लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू करीब 10 घंटे तक चला।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर राहुल गांधी का करारा प्रहार, कहा- ‘महंगा पेट्रोल और ब…