भोपाल। सत्ता संभालने के बाद से ही एक्शन में दिख रहे सीएम शिवराज कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर आज अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंगकर संक्रमण रोकने के अभियान की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन पर चिन्हित किए गए सैकड़ों कैदी, रिहाई के…
आज शाम 5 बजे कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं सीएम मध्यप्रदेश आने वाले लोगों को लेकर बरती जा रही सतर्कता पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान जांच और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी चर्चा होगी ।कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हजारों कैदियों को दी जाएगी 60 दिन की पैरोल, दो दिन में अंतिम फैसला …
वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रदेश के सभी कमिश्नर, IG, सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी मौजूद रहेंगे। सीएमएचओ, नगर निगम कमिश्नर, नगर पालिका सीएमओ को भी वीडियो कांफ्रेंसिग में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।