सीएम कमलनाथ ने जिला खनिज निधि व्यय के लिए नई कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश, पर्यटन स्थलों के विकास को भी रखा जाए ध्यान

सीएम कमलनाथ ने जिला खनिज निधि व्यय के लिए नई कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश, पर्यटन स्थलों के विकास को भी रखा जाए ध्यान

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला खनिज निधि का बेहतर उपयोग करने के लिए नई कार्ययोजना बनाने को कहा है। सीएम कमलनाथ ने सोमवार को मंत्रालय में हुई खनिज विभाग की बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : विकासपुरी हैं दिल्ली की सबसे बड़ी विध…

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिला खनिज निधि का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। अधोसंरचना के साथ संबंधित क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों के विकास पर भी निधि की राशि व्यय होना चाहिए। सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 के नियमों में परिवर्तन करने को कहा जिससे कि जिला खनिज निधि का अधिक से अधिक उपयोग हो सके।

ये भी पढ़ें- निर्भया के दोषी ने बनाई पेंटिंग- ‘दरिंदा’, तीनों दोस्तों सहित दर्शा…

बता दें कि मुख्य खनिजों से प्राप्त रॉयल्टी के अतिरिक्त 30 प्रतिशत राशि से जिला खनिज निधि स्थापित की गई है। यह निधि लीज होल्डरों द्वारा ली जाती है। इस राशि का प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग करने के लिए प्राथमिकताएं भी तय की गई हैं। 60 प्रतिशत राशि पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर तथा 40 प्रतिशत राशि अधोसंरचना पर व्यय होती है।