इंदौर । लोक सेवा गारंटी योजना की कुछ सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने की सेवा प्रदेश में पहली बार इंदौर से शनिवार को प्रारम्भ हुई । इस सेवा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया । नाममात्र के शुल्क पर यह सेवा प्राप्त की जा सकती है । शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सेवा का लाभ लेने वालों से लाइव चर्चा भी की ।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 5 फीसदी महंगाई भत्ता, बजट से …
लोक सेवा गारंटी योजना के तहत प्रदेश की जनता को 56 से अधिक शासकीय सेवाएं समय सीमा में प्रदाय की जाती है, इस सेवा में इंदौर जिले ने एक और कड़ी जोड़ते हुए आपकी सरकार आपके द्वार के तहत द्वार प्रदाय सेवा को शामिल किया है। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इंदौर में इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के तहत पहले चरण में पांच सेवा को प्रारम्भ किया है, जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी और बी वन की नकल अब लोगों को आवेदन करने के 24 घंटे में घर बैठे मिलेगी । यह सेवा लेने के लिए आवेदक को 50 रुपये अतिरिक्त देना होंगे ।
ये भी पढ़ें- घरवालों की डांट से बचने 16 साल की लड़की ने बनाया बहाना, बोली- चार ल…
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमें विश्व के नक्शे पर प्रदेश की नई पहचान बनाना होगी । इसके लिए सोच और दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना होगा। सरकार का प्रयास है कि हम प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाएं । इस अवसर पर मंत्री बाला बच्चन , जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल,संजय शुक्ला, कांग्रेस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।