भोपाल। सीएम कमलनाथ राजधानी भोपाल में म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन का शुभारंभ करेंगे। म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन 8.1 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोई हमारी बेट…
म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन देखने के लिए 40 रुपए टिकट रहेगा, एक बार में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। हर दिन 3 शो आयोजित किए जाएंगे। म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन के लिए 45 2डी नोजल और 115 3डी नोजल लगाए गए हैं। वॉटर स्क्रीन 30 मीटर लम्बाई 10 मीटर ऊंचाई की होगी।
ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर को बंद होने वाले हैं 2 हजार के नोट, आपने भी ये मैसेज पढ़ा…
प्रशसान ने दावा किया है कि फाउंटेन से तालाब में ऑक्सीजन घुलेगी। हर दिन 20 लाख लीटर जल का शुद्धिकरण होगा। ये म्यूजिकल फाउंटेन दुबई की तर्ज पर बनाया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NWtoHU7Vqq8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>