आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर साढ़े बारह बजे भोपाल से रवाना होंगे। जबलपुर में सीएम शिवराज कोरोना की तीसरी लहर से निपटने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जिसके अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Read More News:  कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा

सीएम शिवराज सबसे पहले, जबलपुर के ऐतिहासिक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होगे जहां वो युवा इंजीनियर्स के साथ युवा संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचेंगे जहां वो बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड का लोकार्पण करेंगे।

Read More News: मोदी कैबिनेट में महाराज! इसका भाजपा की प्रदेश पॉलिटिक्स पर और कितना असर होगा?

साथ ही साथ मुख्यमंत्री जबलपुर के मानस भवन ऑडिटोरियम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायतों को सम्मानित करेंगे और कोरोना ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी देंगे। शाम साढ़े चार बजे सीएम जबलपुर के पाटन तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे।

पाटन के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में सीएम शिवराज, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र बनाए गए नए आईसीसीयू वार्ड का लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज के इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं।

Read More News:  पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के लिए जिस महिला को दी थी बधाई, वो अब आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रही जिला प्रशासन से