1813 नए पुलिस आवास का आज लोकार्पण, 300 करोड़ की आई है लागत
1813 नए पुलिस आवास का आज लोकार्पण, 300 करोड़ की आई है लागत
भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम कमलनाथ आज 300 करोड़ की लागत से बनाए गए 1813 पुलिस आवास का लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें- गैंग रेप पीड़िता ने किया आत्मदाह, 95 फीसदी जली नाबालिग, 3 युवकों पर शारीरिक शोषण के बाद प्रताड़न…
12 प्रशासकीय भवन, स्वास्थ्य विभाग के 108 आवास गृहों का भी करेंगे लोकार्पण किया जाएगा।
पढ़ें- सीएम करेंगे 1085 करोड़ की सिंचाई योजना का शिलान्यास, मंत्री ने लिया..
इनमें भोपाल पुलिस को गोविंदपुरा पुलिस लाइन में 244 नए आवास मिलेंगे। मुख्य कार्यक्रम गोविंदपुरा थाना परिसर में सुबह दस बजे से होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री इंदौर, विदिशा, राजगढ़ और शहडोल में बने भवनों को भी लोकार्पण करेंगे। पुलिस के मैदानी अफसरों, अराजपत्रित अधिकारियों और सिपाहियों के लिए 300.45 करोड़ की लागत से कुल 1813 पुलिस आवास बनाए हैं।

Facebook



