6 बच्चों की मौत मामले में CMHO का बयान, कहा- निमोनिया के चलते हुई है बच्चों की मौत
6 बच्चों की मौत मामले में CMHO का बयान, कहा- निमोनिया के चलते हुई है बच्चों की मौत
शहडोल। जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू और पीआईसीयू में नवजात बच्चों की मौत मामले में सीएमएचओ का बयान सामने आया है। सीएमएचओ डॉ.राजेश पाण्डेय ने कहा कि निमोनिया के चलते बच्चों की मौत हुई है।
Read More News: जिला शहर भाजपा कार्यकारिणी की नई सूची जारी, श्रीचंद सुंदरानी- जिलाध्यक्ष, फाफाडीह मंडल बनाए गए
बता दें कि जिला अस्पताल में 72 घंटे में 6 बच्चों की मौत हुई है। वहीं 2 और बच्चों की हालत अब भी नाजुक है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जांच के लिए भोपाल से विशेष टीम आज शहडोल पहुंचेगी। एक के बाद एक 6 बच्चों की मौत को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर लगातार मौत पर अस्पताल प्रबंधन पर मामला छुपाने का आरोप भी लगे हैं।
Read More News: शहडोल में 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम शिवराज ने की आपात बैठक, CMHO से ली पूरी रिपोर्ट, जांच के दिए निर्देश
मासूमों ने गंवाई जान
चार माह से लेकर तीन दिन के चार नवजातों की बीते चौबीस घंटे में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीम रविवार सुबह भी एक बच्चे की मौत हुई हैं। इनमें बुढ़ार ईलाके के अरझुली गांव का चार माह का बच्चा पुष्पराज, सिंहपुर के बोडरी का तीन माह का बच्चा राज कोल, दो माह का प्रियांश शामिल है। ये सभी पीआईसीयू में भर्ती थे। वहीं उमरिया जिले के तीन दिन की निशा की एसएनसीयू में मौत हुई। इसके अलावा रविवार और सोमवार को दो मासूम की मौत हो गई। अभी दो और मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है। इन नवजातों की मौत से एक बार फिर शहडोल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read More News: CRPF के डीजी बुरकापाल कैंप पहुंचे, नक्सलियों से मुकाबला करने वाले जवानों का बढ़ाया हौसला

Facebook



