दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम का बयान, विदेश नीति में हम सरकार के साथ हैं, UN में पाक पीएम ने कांग्रेस का किया था जिक्र
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम का बयान, विदेश नीति में हम सरकार के साथ हैं, UN में पाक पीएम ने कांग्रेस का किया था जिक्र
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पाक पीएम इमरान खान के कांग्रेस को लेकर UN में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहेंगे लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने तालिबान से तोड़ा समझौता, काबुल कार धमाके कि जिम्मेदारी लेन…
दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी रवाना हुए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले हनी ट्रैप मामले में मरकाम का बयान भी सामने आया है। 15 सालों में भाजपा ने शराब और शबाब पर ही ध्यान दिया है, जिसकी वजह से अब छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है।
ये भी पढ़ें- युद्ध की धमकी के बाद पाकिस्तान का युद्ध से तौबा, कहा 370 हटाने से प…
चित्रकोट उपचुनाव में उम्मीदवार के नाम को लेकर मरकाम ने कहा कि पार्टी के पास 13 नाम हैं, जो दिल्ली में होने वाली बैठक में तय होंगे। बता दें कि इन 13 नामों में सांसद दीपक बैज की पत्नि का नाम भी सामने आ रहा है।
दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ जा रहे प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये बाते कहीं हैं।

Facebook



