PM मोदी की एडिटेड तस्वीर मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज, बीजेपी विधानसभा में उठाएगी मुद्दा

PM मोदी की एडिटेड तस्वीर मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज, बीजेपी विधानसभा में उठाएगी मुद्दा

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 04:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं राउ विधायक जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में भूमि पूजन के एक फोटो में छेड़छाड़ कर उसे ट्वीट कर दिया ।

ये भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, गृहमंत्री ने जारी किए आदेश, किस जेल से कितने कैदी होंगे म…

ट्वीट करते ही बीजेपी नेताओं ने डीआईजी से जीतू पटवारी की शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं जीतू पटवारी पर आरोप लगाया कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कृषि विकास के लिए आज करेंगे 1 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सुविधा लॉन्च, किसानों

डीआईजी से शिकायत करने इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे । इंदौर डीआईजी हरि नारायणचारी मिश्रा ने मिली शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की बात कही है ।