नव निर्वाचित पार्षद की जाति प्रमाण पर उठे सवाल, हारे हुए उम्मीदवार ने कहा- फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए प्रमाण पत्र

नव निर्वाचित पार्षद की जाति प्रमाण पर उठे सवाल, हारे हुए उम्मीदवार ने कहा- फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए प्रमाण पत्र

नव निर्वाचित पार्षद की जाति प्रमाण पर उठे सवाल, हारे हुए उम्मीदवार ने कहा- फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए प्रमाण पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 1, 2020 2:10 am IST

महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल शहर सरकार बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। लेकिन उम्मीदवारों के बीच अभी भी जंग जारी है। ऐसा ही मामला महासमुंद में देखा गया। महासमुंद नगर पालिका के वार्ड नं 11 से हारे प्रत्याशी ने जीते हुए प्रत्याशी की जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर हारे हुए उम्मीदवार ने तहसीलदार , एसडीएम सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Read More: मातम में बदली नए साल की खुशियां, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत, 1 गंभीर, पार्टी करने पहुंचे थे फार्म हाउस

शिकायतकर्ता अरविंद प्रहरे ने जीते हुए प्रत्याशी जगतराम महानंद की जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि गतराम महानंद ने असत्य आधारों पर अस्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर प्रस्तुत किया है। लिहाजा इनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाए। इस संबंध में अरविंद प्रहरे ने निर्वाचन आयोग सहित सक्षम अधिकारियों से शिकायत की है।

 ⁠

Read More: न्यू ईयर पार्टी शुरू होने से पहले ही हुआ खत्म, भड़के लोगों ने किया हंगामा

शिकायतकर्ता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आवेदक जगतराम ने 5 दिसबंर को तहसीलदार के पास जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में मिसल के साथ वंशावली का मिलान नहीं होने के कारण 8 दिसबंर को आवेदक को निराकरण के लिए बुलाया गया था। लेकिन जगतराम ने दिसंबर को ही अपना जाति प्रमाण पत्र नामांकन में संलग्न किया था। अब इस मामले को लेकर महासमुंद की सियासत गरमा गई है, वहीं तहसीलदार कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More: स्पा में ‘हैप्पी एंडिंग’ कहने पर हाजिर हो जाती थी ‘कॉल गर्ल’!, पुलिस ने दबिश देकर किया खुलासा


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"