बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, भिलाई विधायक को किया शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, भिलाई विधायक को किया शामिल

  •  
  • Publish Date - August 27, 2020 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने यात्री बसों के संचालन की दी अनुमति, परिवहन विभाग…

निकट भविष्य में बिहार में विधानसभा चुनाव हैं, बिहार चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में कांग्रेस जुट गई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना स्थगन प्रस्ताव पर विधायक बृजमोहन ने कहा- जनता परेशान, सरकार

चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। बिहार इलेक्शन के लिए बनाई गई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जिसकी अध्यक्षता अविनाश पांडे करेंगे। अविनाश पांडे इससे पहले राजस्थान के प्रभारी थे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, विधायक देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।