पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाएगी कांग्रेस, कैबिनेट मंत्री ने साधा निशाना

पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाएगी कांग्रेस, कैबिनेट मंत्री ने साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपाल । देशभर में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर, प्लाजमा डोनेशन कैम्प, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ की अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 के टीके का परीक्षण किया बहाल

पीएम मोदी के जन्मदिन को जहां सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे तो कांग्रेस इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि देशभर में कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है, इसलिए कांग्रेस पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है।

ये भी पढ़ें- बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की ईरान ने की नि…

कांग्रेस के इस ऐलान पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि झूठ औऱ धोखा देने वाले यही काम कर सकते हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से देश की आबोहवा को ठीक किया है। इतिहास में पहली बार किसी अर्थव्यवस्था को सीधे जनता से जोड़ा है।