कोरोना का कहर : BHEL में अब तक 30 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 4 दिन के लिए बंद किया प्लांट 

कोरोना का कहर : BHEL में अब तक 30 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 4 दिन के लिए बंद किया प्लांट 

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित देश की नौ सबसे बड़ी केंद्र शासित कंपनियों में से एक बीएचईएल में कोरोना संक्रमण का कहर दिखाई दे रहा है। बीते एक माह में करीब 30 कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। साथ ही 100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं। 

Read More News: व्यवस्थाओं की समीक्षा, कहा- कोरोना का टैस्ट हर नागरिक का अधिकार

ऐसे में केंद्र सरकार के उपक्रम भोपाल बीएचईएल को आगामी चार दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। बीएचईएल में फिलहाल कुल साढ़े पांच हजार कर्मचारी-अधिकारी कार्यरत हैं। बता दें कि बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने भी बीएचईएल कर्मचारियों के बढ़ते मामलों को लेकर बंद करने के लिए पत्र लिखा था। 

Read More News: एक्शन में राजभवन! क्या इस बार भी राजभवन सरकार को कोई एडवाइजरी जारी करता है?

कर्मचारी यूनियन के दबाव के बाद कारखाने को चार दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि बंद की भरपाई के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को अन्य दिनों में अपनी सेवाएं देनी होंगी। 

Read More News: संदेश…मध्यप्रदेश की राजनीति में हिमंत बिस्व सरमा साबित होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?