शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, महाकाल में भस्म आरती के साथ विशेष पूजा.. देखिए
शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, महाकाल में भस्म आरती के साथ विशेष पूजा.. देखिए
उज्जैन, मध्यप्रदेश। देश भर में महाशिवरात्रि की धूम है। इस मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तड़के तीन बजे विशेष पंचामृत अभिषेक और भस्मारती पूजन किया गया। बाबा की भस्मारती में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकाल मंदिर में पहुंच रहे हैं।
पढ़ें- नाबालिग से गैंगरेप, पहले दो दरिंदों ने लूटी आबरू, फ…
पढ़ें- इन्द्रावती भवन में सम्मान सामारोह का आयोजन, सेवानिव…
प्रातः काल भस्म आरती में गृहमंत्री बाला बच्चन भी पहुंचे। वहीं, कलेक्टर शशांक मिश्र और एसपी सचिन अतुलकर भी इस दौरान मौजूद रहे।आज से दो दिन लगातार बाबा महाकाल के पट खुले रहेंगे। आज महाकाल मंदिर में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है। नौ दिनों तक चलने वाले शिव-नवरात्री पर्व के अंतिम दिन आज महाशिवरात्रि का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
सुबह की भस्म आरती के साथ पूजा शुरू हुई। विधि विधान से बाबा का अभिषेक किया गया। पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें भोग लगाने के बाद भस्म आरती की गई, चूंकि आज महाशिवरात्रि है। इसलिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। वहीं, दूसरी तस्वीर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर की है। यहां भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना की गई। गंगा तट पर स्थित इस मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है।

Facebook



