राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बोले- पूरी हो चुकी है तैयारी, राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बोले- पूरी हो चुकी है तैयारी, राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि

  •  
  • Publish Date - December 26, 2019 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए अमरजीत सिंह भगत ने बताया कि कार्यक्रम 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होना है। इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी किया जा चुका है।

Read More: बांग्लादेश के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में रहने वाले भारतीयों को भेजेंगे वापस

उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए राहुल गांधी को न्योता भेजा गया है। वे पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया गया है।

Read More: सूर्य ग्रहण देखने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मैं भी काफी उत्साहित था..

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राज्य ही नहीं दुनिया के कई देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। भारत के कई राज्यों और विदेशों से आए मेहमान छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Read More: यहां तो हद हो गई अंध विश्वास की, सूर्यग्रहण पर परिजनों ने दिव्यांग बच्चों को गाड़ दिया जमीन में