CMHO ने लौटाई 292 स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी, निरस्त किया बर्खास्तगी का आदेश

CMHO ने लौटाई 292 स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी, निरस्त किया बर्खास्तगी का आदेश

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दंतेवाड़ा सीएमएचओ ने 292 स्वास्थ्यकर्मियों का सेवा समाप्त करने के आदेश को निरस्त कर दिया है। बता दें IBC24 के कॉन्क्लेव के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में कहा था कि गलत कार्रवाई की गई है। इस प्रकार की कार्रवाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Read More: IBC24 छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव, सीएम बघेल ने 292 स्वास्थ्य कर्मियों को दी बड़ी राहत, बर्खास्तगी आदेश रद्द

गौरतलब है कि बीते दिनों दंतेवाड़ा सीएमओ ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि डिस्ट्रिक्ट माईनिंग फंड से कार्य कर रहे दंतेवाड़ा जिले के नौ डाक्टरों समेत जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 292 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त होगी। दंतेवाड़ा के सीएमओ ने सभी को एक महीने की नोटिस थमाते हुए सेवा समाप्त करने की सूचना जारी कर दी है।