Home » City » Unlock 2 New Guideline Bhopal : Today and tomorrow there will be complete lockdown, only milk and essential services will be exempted madhya pradesh containment zone list
Unlock 2 New Guideline Bhopal : रविवार को भी अनलॉक करने पर आज लिया जा सकता है फैसला, जारी होगी अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन
Unlock 2 New Guideline Bhopal : रविवार को भी अनलॉक करने पर आज लिया जा सकता है फैसला, जारी होगी अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन
भोपाल।मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना का ग्राफ गिरा है। संक्रमण दर में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने शहरों को अनलॉक किया है। वहीं लगातार मामलों में कमी आने के बाद आज अनलॉक की दूसरी गाइडलाइन जारी किया जाएगा।
नई गाइडलाइन में रविवार को भी अनलॉक करने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा मॉल, जिम, रेस्टोरेंट खोलने को भी मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि शहर में 50 से कम केस आने पर ही फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि भोपाल में पिछले 24 घंटे में 79 नए केस मिले हैं। वहीं अन्य जिलों के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाले तो भारी गिरावट आई है। जिसके बाद आज सरकार सभी तरह की सेवाओं में छूट का ऐलान कर सकती है।
देखें मेडिकल बुलेटिन
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 88 हजार 425 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8 हजार 588 हो गई है।
प्रदेश में कुल 7 लाख 88 हजार 425 संक्रमितों में से अब तक 7 लाख 75 हजार 896 मरीज स्वस्थ हो गए हैं । इस समय 3 हजार 941 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज कोविड-19 के 516 रोगी स्वस्थ हुए हैं।