अयोध्या पर फैसला आज, बिलासपुर में धारा 144 लागू, जुलूस और आतिशबाजी पर प्रतिबंध, सभी शराब दुकानें भी बंद
अयोध्या पर फैसला आज, बिलासपुर में धारा 144 लागू, जुलूस और आतिशबाजी पर प्रतिबंध, सभी शराब दुकानें भी बंद
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना सकता है। न्यायधानी में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। शहर में सभी तरह की जुलूस और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज सभी शराब दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पढ़ें- अयोध्या पर फैसले से पहले टिप्पणी, पुलिस ने तीन लोगो…
कोर्ट का फैसला चाहे जो भी हो लेकिन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर संजय अलंग ने ये आदेश जारी किया है। शुक्रवार शाम को ही ये खबर सुर्खियों में है कि शनिवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले में अपना फैसला सुना सकती है।
पढ़ें- Ayodhya Verdict: जानिए कौन हैं सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के ये 5 जज जो आज सुनाएंगे ऐतिहासिक फैसला
पूरे देशभर के साथ सभी राज्यों में पुलिस मुस्तैद है। अयोध्या सहित अन्य राज्यों में भारी पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है। पुलिस हर अप्रिय स्थिति से निपटने को तैयार है। बता दें रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। अयोध्या मसले पर फैसला पहले से सुरक्षित है, इसलिए रिटायर्मेंट से पहले उनकी बेंच आज अपना फैसला सुना सकती है।
पढ़ें- Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले छाव…
गोगोई की बेंच आज सुनाएगी राम मंदिर पर फैसला

Facebook



