डेंगू का कहर: राजधानी के 12 इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट, तेजी से बढ़ रहे मामले
शहर के 12 इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन जगहों में तेजी से मरीज मिल रहे हैं।
dengue and malaria
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते शहर के 12 इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन जगहों में तेजी से मरीज मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश
dengue cases in Bhopal 2021 : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन का आंकड़ा 645 हो गया है। वहीं अब तक सबसे ज्यादा मरीज अब साकेत नगर से मिल रहे। इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू
भोपाल के अलावा इंदौर और ग्वालियर में भी डेंगू के तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके की जिला प्रशासन डेंगू से बचाव के सभी प्रयास कर रही है। लेकिन मामलों में कमी नहीं आने से अफसरों की चिंता बढ़ गई है।

Facebook



