शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश |Good news for wine lovers! Prices of all brands may be reduced from next week, instructions issued by Excise Department

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 13, 2021/12:47 pm IST

Wine brands price new today : कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। मादक पेय पदार्थों (एल्कोबेव) की कीमतों में अगले सप्ताह से गिरावट आने की संभावना है। राज्य के आबकारी विभाग ने सभी खुदरा विक्रेताओं को यह संकेत देते हुए निर्देश जारी किए हैं।

पश्चिम बंगाल में खुदरा विक्रेताओं को जारी अधिसूचना में आबकारी विभाग ने कहा कि सभी ब्रांडों के नए एमआरपी वाले स्टिकर 15 नवंबर तक पश्चिम बंगाल राज्य पेय निगम (बेवको) के सभी डिपो में पहुंच जाएंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि 14 नवंबर से 16 नवंबर की सुबह 11 बजे तक कोई इंडेंट नहीं होगा, जबकि सभी बेवको डिपो 14 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे।

read more: बड़ी खबर: 26/11 से पहले मुंबई को बम से दहलाने की मिली धमकी, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद से पश्चिम बंगाल में मादक पेय पदार्थों की कीमतों में तेज वृद्धि देखी गई। लॉकडाउन के बाद राजस्व हासिल करने के लिए मादक पदार्थों पर 30 प्रतिशत का अतिरिक्त बिक्री कर लगाया गया था।

read more: छत्तीसगढ़: युवती से छेड़छाड़ का आरोपी पूर्व पार्षद गिरफ्तार, इधर स्कूल जा रही नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास

एल्कोबेव निर्माताओं ने राज्य सरकार से कीमतें कम करने की अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा कीमत से बिक्री में काफी कमी आ रही है।

 
Flowers