‘दिग्गी राजा’ के बोल- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी मोदी-शाह के पारस पत्थर, इनके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार

'दिग्गी राजा' के बोल- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी मोदी-शाह के पारस पत्थर, इनके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार

  •  
  • Publish Date - November 24, 2019 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फिर बयान दिया है। ट्वीट कर कहा है कि अजीत पवार का एनसीपी छोड़ बीजेपी का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? केन्द्र सरकार के सबसे ताकतवर हथियार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है!

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>New Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar faces two criminal cases – The Hindu<br>अजीत पवार का NCP छोड़ भाजपा का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? अमित शाह /मोदी के सबसे ताक़तवर हथियार ED CBI IT <br>BJP पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है!! <a href=”https://t.co/xycOPfuHRx”>https://t.co/xycOPfuHRx</a></p>&mdash; digvijaya singh (@digvijaya_28) <a href=”https://twitter.com/digvijaya_28/status/1198408983750463488?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 24, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जाएंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडनवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है लेकिन इस अवधि को कम कराने के लिए विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उसे भरोसा है कि कनार्टक की तरह यहां भी सफलता मिल सकती है जब सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को 30 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया और वह नाकाम रहे थे।

पढ़ें- बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, लो…

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के नये दांव चलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार बना ली है लेकिन बहुमत के आंकड़े को लेकर हर कोई सशंकित है। देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार ने मिलकर सरकार बनाई है। भाजपा के 105 विधायक है और उसे बहुमत साबित करने के लिये 145 विधायक यानि 40 विधायक और चाहिये। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 54 विधायक है और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया है कि अजीत पवार का साथ दे रहे विधायकों की संख्या 10-11 तक सीमित है। देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार ने अभी तक यह नही बता पाये हैं कि उन्हें (एनसीपी) के कितने विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीं इस शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आज ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। उनके मुताबिक उनके पास बहुमत है और वो सरकार बना सकते हैं।

पढ़ें- महाराष्ट्र की महाभारत, शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट..

महाराष्ट्र की महाभारत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aTxpqeyq5bE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>