नान घोटाला केस में डॉ आलोक शुक्ला को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत
नान घोटाला केस में डॉ आलोक शुक्ला को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत
बिलासपुर। नान घोटाले के आरोपी डॉ. आलोक शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्ला के अग्रिम जमानत आवेदन पर लंबे समय से अलग-अलग कारणों से सुनवाई टल रही थी। जस्टिस अरविंद चंदेल की एकलपीठ ने अग्रिम जमानत आवेदन को मंजूर कर लिया है।
पढ़ें- किसान क्रेडिट कार्ड में फर्जीवाड़ा कर 21 किसानों के खातों से निकाले…
इससे पहले हाईकोर्ट ने नान के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा को भी अग्रिम जमानत दी थी। बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने 12 फरवरी 2015 को नागरिक आपूर्ति निगम के 28 ठिकानों में छापा मारा था। इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पढ़ें- एएसपी समेत तीन डीएसपी के ट्रांसफर आदेश रद्द, गृह विभाग ने जारी किया…
आबकारी का अरबपति अफसर, 300 करोड़ की संपत्ति

Facebook



