सर्चिंग के दौरान DRG जवानों ने बरामद किया 10 किलो का IED, कल ताड़मेटला इलाके में किए थे दो ब्लास्ट
सर्चिंग के दौरान DRG जवानों ने बरामद किया 10 किलो का IED, कल ताड़मेटला इलाके में किए थे दो ब्लास्ट
दंतेवाड़ा: सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में कल हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद आज पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा के जंगलों में सर्चिंग जवानों ने 10 किलो का एक और आईईडी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से रोड में आईईडी प्लांट किया था। सर्चिंग जवानों ने मौके से इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया है। इस खबर की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
Read More: 800 महिलाओं से 5 करोड़ की ठगी का आरोपी दलाल गिरफ्तार, IBC24 की खबर का बड़ा असर
गौरतलब है कि सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में शनिवार को नक्सलियों ने दो IED ब्लास्ट किए थे। इस घटना में कोबरा 206 बटालियन का एक अधिकारी शहीद हो गया और 9 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: शिवरीनारायण में 30 बिस्तर अस्पताल शुरु करने और 3 दिवसीय मानस महोत्सव के आयोजन की घोषणा

Facebook



