प्रदेश के मुखिया का ऐलान, सबको वैक्सीन लगेगी, निशुल्क लगेगी, कहा- किल कोरोना अभियान के तहत गांव-गांव भेजी जा रहीं टीमें | Everyone will get the vaccine, it will be free: CM Teams are being sent from village to village under the Kill Corona Campaign

प्रदेश के मुखिया का ऐलान, सबको वैक्सीन लगेगी, निशुल्क लगेगी, कहा- किल कोरोना अभियान के तहत गांव-गांव भेजी जा रहीं टीमें

प्रदेश के मुखिया का ऐलान, सबको वैक्सीन लगेगी, निशुल्क लगेगी, कहा- किल कोरोना अभियान के तहत गांव-गांव भेजी जा रहीं टीमें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 5, 2021/12:39 pm IST

भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान ने कोर ग्रुप के मंत्री और अधिकारियों से चर्चा की है।  वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरुरी है। वैक्सीनेशन के लिए भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है।

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि सबको वैक्सीन लगेगी, निशुल्क लगेगी, जितना भी खर्चा आएगा मध्यप्रदेश सरकार देगी । इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है ।

Read More News: वेंटीलेटर पर नूरा कुश्ती! आखिर बिगड़ा हुआ वेंटीलेटर छ्त्तीसगढ़ में कैसे पहुंचा?

सीएम ने बताया कि किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गांव-गांव में हमने टीमें भेज दी हैं। कई पंचायतों में अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर बना दिए हैं स्कूल या पंचायत भवन में रुकवाने की व्यवस्था करें, यह सारे प्रयास हमारे जारी रहेंगे।

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

इससे पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ नि:शुल्क राशन वितरण की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिसके मुताबिक अब से कोई भी गरीब परिवार कोविड काल में बिना राशन के नहीं रहेगा। सभी को राशन मुहैया कराया जाएगा।

सीएम शिवराज के निर्देशानुसार गरीब परिवारों को को राशन उपलब्ध कराया जाएगा । आधार नंबर न होने पर भी राशन दिया जाएगा। निर्देशानुसार पात्रता पर्ची न होने पर भी गरीबों को राशन दिया जाएगा।

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

CM शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य बैठक में कोरोना रोकथाम एवं व्यवस्थाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों संग चर्चा की है। इस चर्चा में कोर ग्रुप के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए हैं। सीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ये चर्चा कर रहे हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक

 
Flowers