रायपुर: ईओडब्ल्यू ने बुधवार को फोन टेपिंग मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर से पूछताछ की। मामले में ईओडब्ल्यू ने रेखा से लगभग 4 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के वकिल की मौजूदगी में पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि टेपिंग मामले से जुड़े कई पहलुओं पर रेखा से पूछताछ की गई है। बताया यह भी जा रहा है कि आगे की कार्रवाई के दौरान उन्हें पूछताछ के लिए और बुलाया जा सकता है।
बता दें ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर के खिलाफ फोन टेपिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही है। इससे पहले नायर के रायपुर स्थित घर की तलाशी हो चुकी है। ईओडब्ल्यू के कई नोटिस भेजने के बाद भी रेखा नायर ने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया था। ईओडब्ल्यू ने फोन टेपिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में रेखा नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
Read More: मोदी के नाम जेटली का खत, कहा- नहीं संभालेंगे मंत्री पद की जिम्मेदारी
बता दें कि इओडब्ल्यू को रेखा नायर की करीब 3 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। यह उसकी कुल आय की 111 फीसदी अधिक है। यह सभी चल और अचल संपत्ति रेखा नायर के नाम पर है। इसमें जमीन के दस्तावेज, मकान और विभिन्न बैंकों में जमा रकम के साथ ही निवेश संबंधी पेपर शामिल है।