सदन में एक्सप्रेस-वे हादसे की गूंज, निर्माण में सामने आई कई खामियां, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

सदन में एक्सप्रेस-वे हादसे की गूंज, निर्माण में सामने आई कई खामियां, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

सदन में एक्सप्रेस-वे हादसे की गूंज, निर्माण में सामने आई कई खामियां, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 27, 2019 10:32 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में एक्सप्रेस वे का मामला उठा। जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह ने ये मामला उठाया । सरकार ने सदन में एक्सप्रेस-वे की जांच रिपोर्ट लिखित में पेश की। 12 बिंदुओं पर पेश की गई जांच रिपोर्ट में 8 बिंदुओं पर कमियां पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार एक्सप्रेस-वे के कंक्रीट की संयुक्त मोटाई के 30 सैंपल लिए गए थे जिसमें 22 सैंपल अमानक पाए गए ।

पढ़ें- खाद्य मंत्री का रमन पर तंज, गुड़ वितरण के सवाल पर बोले-गुजराती कंपनी से आप खिलाफत कर रहे हैं, मोद…

पानी निकासी के लिए ड्रेन के ड्रेनेज के लिए ग्रेन्यूलर बेस लेवल पर ड्रेनेज होल की व्यवस्था नहीं पाया गया । इतना ही नहीं साइड वॉल के लिए बने प्रीकास्ट कंकरीट पैनल्स में बबलिंग पाया गया, साथ ही कंक्रीट पैनल ड्राइंग के अनुसार नहीं पाया गया । इन सब के अलावा फाफाडीह, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा में निर्मित पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड समय से पहले गुणवत्ता को दरकिनार करके बना दिया गया ।

 ⁠

पढ़ें- सदन में गूंजा ATR में पेड़ों की कटाई और वन्य प्रणियों के शिकार का म…

सरकार की ओर से लिखित जवाब के बाद एक्सप्रेस-वे के आगामी उपयोग और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभी सरकार के आदेश का इंतजार है । गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन से शदाणी दरबार तक बने एक्सप्रेस-वे में हुए हादसे और क्षतिग्रस्त होने के बाद परिचालन बन्द कर दिया है । बता दें एक्सप्रेस वे की सड़क धसकने का मामला सबसे पहले IBC24 ने उठाया था । इसके बाद शासन प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया था।

पढ़ें- PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का…

कैबिनेट के अहम फैसले

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UCEjz6lFfb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में