सतना। जिला सेवा सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रामनगर में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग के चलते बैंक के जरूरी दस्तावेज और कम्प्यूटर जलकर खाक हो गए। फिलहाल नुकसान का अनुमान अभी नहीं लग पाया है।
ये भी पढ़ें:सपा ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, अखिलेश यादव आजमगढ़ से, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे
बता दें आज सुबह स्थानीय लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं उठता देखा, जिसके बाद फौरन प्रशासन को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद शुरू की, और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं जब तक आग पर काबू पाया गया। तब-तक बैंक में मौजूद कम्प्यूटर समेत कई जरुरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए