तेंदूपत्ता लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर- हेल्पर ने जलते वाहन से कूदकर बचाई जान

तेंदूपत्ता लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर- हेल्पर ने जलते वाहन से कूदकर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - May 29, 2019 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बैतूल । जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के टांगना गांव में तेंदूपत्ता लेकर जा रहे एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने जलते ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का तेंदूपत्ता और ट्रक जल कर खाक हो गया।

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी ने पूरी बस्ती के सामने महिला को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक तेंदूपत्ता से भरा ये ट्रक वन विभाग के गोदाम जा रहा था। आग लगने का कारण ट्रक का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन से छू जाना बताया जा रहा है। हाइटेंशन लाइन के छूते ही तार से निकली चिंगारी से ट्रक में रखे तेंदूपत्ते ने आग पकड़ ली, देखते ही देखते ट्रक धूं- धूं कर जलने लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में IBC24 बना No1 वेब पोर्टल