शारदीय नवरात्र का पहला दिन, मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

शारदीय नवरात्र का पहला दिन, मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा की अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन यानि आज मां के शैलपुत्री रुप की पूजा की जा रही है। दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यानी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, महिला ने रंगे हाथ दबोचा,…

हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का बहुत अधिक महत्व होता है। हर एक दिन देवी के एक अलग रूप की उपासना करने से भक्त को अलग-अलग देवी के रूपों से आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिलता है। नवरात्र में देवी की उपासना करने से भक्त को शक्तियों की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी ज…

ज्योतिष या देवीय सिद्धियां प्राप्त करने के लिए इस समय को बहुत खास माना गया है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में देवी इतनी अधिक प्रसन्न होती हैं कि अपने भक्तों को उनकी इच्छा के अनुसार फल देती है, मनोकामनाएं पूरी करती हैं और घर-परिवार में शुभता लाती हैं।